भारत सरकार सहायतित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) अंतर्गत जिले में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को चयनित किया जाना है। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर हेतु बीएससी कृषि अथवा विज्ञान विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। स्वयं की भूमि हो, शासकीय, अर्धशासकीय, अशासकीय अथवा किसी लाभ के पद पर न हो तथा आपराधिक प्रकरण में दोषी सिद्ध न हो, वे आवेदन के लिए पात्र हैं।