" alt="" aria-hidden="true" />
latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news
मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम सेडान कार Ciaz (सियाज) पर जुलाई के महीने में वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग छूट मिल रही है। Alpha वेरिएंट को छोड़कर अन्य कारों पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस ऑफर के तहत 10 हजार रुपये का नगद डिस्काउंट, 20 हजार एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। सियाज के Alpha वेरिएंट पर 25 हजार रुपये तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। इस वेरिएंट पर नगद डिस्काउंट नहीं दे रही है। Maruti Suzuki Ciaz में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। Ciaz की कीमत 8.32 लाख रुपये से शुरू होती है। Ciaz का मुकाबला Honda City, Hyundai Verna और Skoda Rapid जैसी कारों से है।
मारुति अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार पर Baleno (बलेनो) को जुलाई के महीने में खरीदने पर 35,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह छूट सिर्फ Sigma वेरिएंट पर उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत 15 हजार रुपये का नगद डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। कार के अन्य वेरिएंट्स पर कंपनी 30 हजार रुपये तक के छूट दे रही है, जिसमें 15 हजार रुपये की बजाए सिर्फ 10 हजार रुपये का नगद डिस्काउंट मिल रहा है। बलेनो की शुरुआती कीमत 5.63 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी अपनी एंट्री-लेवल प्रीमियम हैचबैक कार Ignis (इग्निस) को जुलाई के महीने में खरीदने पर 40,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। यह ऑफर इग्निस के Zeta वेरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट्स पर उपलब्ध है। इस ऑफर के तहत 20 हजार रुपये का नगद डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। कंपनी इस कार के Zeta वेरिएंट पर 30 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जिसके तहत 10 हजार नगद डिस्काउंट, 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति इग्निस की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी इसके अलावा ग्राहकों को कई तरह के फाइनेंसिंग के विकल्प भी दे रही है। इस बात का खास ख्याल रखें कि अलग-अलग डीलर्स के यहां ऑफर में बदलाव हो सकता है। कार खरीदने से पहले शोरूम पर ऑफर्स के बारे में जानकारी जरूर लें। इन ऑफर का लाभ सिर्फ जुलाई के महीने तक ही उठाया जा सकेगा। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत एक्स शोरूम की हैं।