" alt="" aria-hidden="true" />
अगर आप लो-बजट सेगमेंट में एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए। दरअसल इस महीने ह्यूंदै इंडिया (Hyundai India) अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है।
latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news latest news
इसी कड़ी में Santro भी शामिल है, जो न सिर्फ कंपनी की बल्कि देश की भी एक लोकप्रिय कार है। भारतीय बाजार में Hyundai Santro की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.57 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 6.25 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी की तरफ से इस पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। तो डालते हैं इस कार पर मिल रहे सभी ऑफर्स पर एक नजर,
Hyundai Santro पर क्या ऑफर?
Hyundai Santro के ERA वेरिएंट पर कुल 35000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके खरीद पर आपको 15,000 रुपये का कैश बोनस और 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसकी खरीद पर आपको 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Hyundai Santro के दूसरे वेरिएंट्स पर कुल 45000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें 25,000 रुपये का कैश बोनस और 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा आपको 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा।
Hyundai Santro के दूसरे वेरिएंट्स पर कुल 45000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें 25,000 रुपये का कैश बोनस और 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा आपको 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा।
इंजन
Hyundai Santro में 4-सिलेंडर, 1.1-लीटर का SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
Hyundai Santro का इंजन 5,500 आरपीएम पर 68 bhp का मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 99 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन
Hyundai Santro में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।
कितने लोग बैठ सकते हैं?
इसमें एक साथ चार लोग बैठ सकते हैं।
फ्यूल टैंक
इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
डायमेंशन
Hyundai Santro की लंबाई 3610 मिलीमीटर, चौड़ाई 1645 मिलीमीटर, ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है।
सस्पेंशन
इसके फ्रंट में FrontMcPherson Strut सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में गैस टाइप के साथ कपल्ड टॉर्सन बीम एक्सेल सस्पेंशन दिया है।
ब्रेकिंग
Hyundai Santro के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक लगा है।