गुजरात के राजकोट में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ राजनीतिक पार्टी के पूर्व महासचिव व उसके दो दोस्तों द्वारा चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती का अपहरण कर बंदूक की नोंक पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने नेता व उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। यह घटना संगाणी थानाक्षेत्र की है। रमोद गांव में रहती पीड़िता बुधवार के दिन घर में अकेली थी। इस दौरान कोटडा सांगणी के भाजपा के पूर्व महासचिव अमित पड़ालिया व अन्य दो विपुल भायला शेखड़ा व शांति गोविंद पडालिया यहां कार लेकर आये और युवती को जबरदस्ती से अपनी कार में खींचकर अपहरण कर लिया। इसके बाद तीनों ने चालू कार में उससे दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपितों ने लड़की को एकांत जगह ले जाकर फिर से उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके आरोपियों ने युवती को किसी से कहने पर गोली मारने की धमकी देकर रास्ते में उतार दिया। घर पहुंचने के बाद युवती ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद तुंरत परिजन उसे गोडल सिविल अस्पताल ले गये। जहां घटना की सूचना पाते ही सांगणी पुलिस का काफिला आ पहुंचा।
Nishpaksh Mat
TAGS:
राष्ट्रीयRead Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml